Shikhar Dhawan Retirement Announcement: भारत का मशहूर बल्लेबाज सिखर धवन ने क्रिकेट जगत से लिया सन्याश। सिखर धवन ने इंटरनेशनल एवं घरेलू क्रिकेट से लिए सन्याश। सिखर ने सोशल मीडिया पे दी जानकारी।

Shikhar Dhawan Retirement

Shikhar Dhawan ने अपना सोशल मीडिया के माधयम से खुद वीडियो जारी कर अपने रिटायरमेंट कि दी जानकारी। सिखर धवन भारत के बहुत ही जाने माने बल्लेबाज खिलाड़ी है। उन्होने 38 साल के उम्र में यह फैसला लिया। सिखर धवन का जन्म 5 दिसम्बर 1985 को हुआ। वह बाये हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज थे। वे फ़िलहाल पंजाब किंग्स में आईपीएल खेलते थे। सिखर धवन आक्रमक बल्लेबाज और रनर मशीन से प्रसिद्ध हैं। उन्हे उनके फैन गबर नाम से भी पुकारते हैं सिखर धवन ने अपने क्रिकेट कि शरुआत घरेलू क्रिकेट से की उन्होने दिल्ली टीम का साथ क्रिकेट खेला।

Shikhar Dhawan Retirement लेते हुआ विडियो में क्या कहा:-

शिखर धवन ने भाबुक हो कर कहा नमस्कार दोस्तों! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ढेरों यादें नजर आती हैं और जब आगे देखता हूं तो पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के खेलना और ऐसा हुआ भी। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारिक सिन्हा, मदन शर्मा, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी। फिर मेरी टीम जिनके साथ मैं वर्षों तक खेला। एक नया परिवार मिला। नाम मिला। साथ मिला।ढेर सारा प्यार मिला।

कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरूरी है। बस, मैं भी ऐसा करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर रहा हूं। अब जब मैं इस क्रिकेट यात्रा को अलविदा कह रहा हूं कि तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं लंबे समय तक देश के लिए खेला। मैं बीसीसीआई और डीडीसीए को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया।

मैं बस खुद से यही कहता हूं कि तुम इस बात से दुखी मत हो कि अब तुम देश के लिए नहीं खेलोगे, बल्कि इससे खुश हो कि तुम देश के लिए बहुत खेले। इसी तरह सिखर धवन न क्रिकेट से लिया सन्यास, video बना के अपने फैन को दिया जानकारी

Sikhar Dhawan

धवन पहला इंटरनेशनल और घरेलू मैच कब खेला :-

सिखर धवन ने अपना पहला इंटरनेशनल (वनडे ) मैच 20 अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, इस मैच में उन्होने 0 रन पर आउट हो गये थे। उनके लिए बहुत ही दुखद पल रहा। वह अपना अंडर 19 विश्व कप खेला और सब से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बना। उनका घरेलू क्रिकेट में बहुत बढ़िया परफॉरमेंस रहा था। जिस दम वे भारतीय क्रिकेट में अपने जगह बनाया।

पहले टेस्ट मैच :-

सिखर धवन न अपना पहला टेस्ट मैच 14 मार्च 2013 को खेला। उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआँ धार पर्देशां किया यह मैच पंजाब का मोहाली में खेला गया था। धवन न 187 रन की शानदार पारी ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ खेला। धवन पहले ऐसा खिलारे बना जो फिल्मी एक्टर के तरह रातो – रात प्रसिद्धा हो गए , जो की टेस्ट क्रिकेट का बहुत ही यादगार पल रहा। उसे टेस्ट में सिखर धवन ने 33 चौका और 2 छक्का मारे। उन्होने 7 सतक एवं 5 अर्धशतक लगाया है।

पहला ODI टी-20 इंटरनेशनल कब खेला था:-

सिखर धवन ने अपना पहला इंटरनेशनल (वनडे ) मैच 20 अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, इस मैच में उन्होने 0 रन पर आउट हो गये थे। धवन टी 20 इंटरनेशनल मैच 4 जून 2011 को वेस्ट इंडीज का खिलाफ खेला था, जिस्म उन्होने 5 रन बना के आउट हो गए थे। टी 20 में कुल मैच 68 खले जिसमे कुल रन 1759 बनाए एवं 11 अर्धशतक बनाए जिसमे 50 छक्का 191 चौका बनाए। उसी प्रकार वनडे में कुल मैच 167 खले जिसमे कुल रन 6793 बनाए एवं 17 सतक 39 अर्धशतक बनाए जिसमे 77 छक्का 791 चौका बनाए।

आईपीएल में भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा:-

सिखर धवन ने आईपीएल में कई मैच खेले है, धवन ने कुल 250 से अधिक मैच खेले है। कुल रन 6769 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होने 2 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं। कुल छक्का 70 से 80 लगाए है एवं आईपीएल में 700 से अधिक चौका लगा चुके हैं।

Read More:- Best Car Launch In August

Scroll to Top